एक्स रे टेक्नीशियन का प्रशिक्षण
(X Ray Technician Course)
कार्य विवरण एवं संभावित आय
एक्स रे टेक्नीशियन का कोर्स करने के बाद अभ्यर्थी, एक्स रे मशीन से किसी भी रोगी की सफलता पुर्वक और सावधानी पूर्वक उसका एक्स रे निकाल पाने में सक्षम हो जाएंगे। एक्स रे मशीन को चालू करने, तैयार करना और उससे एक्स रे चित्र निकलना उनके लिये सहज हो जाएगा।
इस कोर्स में सफल अभ्यर्थी, किसी भी अस्पताल, क्लिनिक, डियागोंस्टिक केंद्र या निदान केंद्र में एक्स रे टेक्नीशियन/ असिस्टेंट के पद पर कार्य करने हेतु योग्य हो जायगे। आज के समय में, अस्पताल इस काम के लिए प्रायः रुपये 3000/- से लेकर रुपये 7000/- तक का प्रति माह वेतन देते है।
अध्य्यन विषयवस्तु
पहला ट्राइमेस्टरः इसमें सप्ताह में 4 दिन सोमवार से गुरुवार दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक थ्योरी क्लासेस तलोजा में होंगी
- पहले सप्ताह में दसवीं स्तर के हिसाब से परमाणु की रचना और एक्सरे विकिरण के उत्पन्न होने का सिद्धांत समझाया जायेगा.
- दूसरे सप्ताह में विकिरण और उसका शरीर पर प्रभाव के बारे में बताया जायेगा.
- तीसरे सप्ताह में एक्स रे मशीनों के प्रकार बताए जाएंगे और हर प्रकार की विशेषताओं के बारे में बताया जायेगा.
- चौथे सप्ताह में हर प्रकार की एक्स रे मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
- पांचवें सप्ताह में एक्स रे फिल्म के प्रकारों के बारे में बताया जाएगा.
- छठे सप्ताह में एक्स रे फिल्म के द्रव प्रोसेसिंग की जानकारी दी जाएगी.
- सातवें सप्ताह में एक्स-रे आउटपुट किए लेजर प्रिंटिंग की जानकारी दी जायेगी.
- आठवें सप्ताह में थर्मल प्रिंटर की जानकारी दी जायेगी.
- नौवें सप्ताह में डिजिटल एक्स-रे के बारे में X रे आउटपुट किस प्रकार आर्काइव किया जाता है और उन्हें रियल टाइम में कैसे दूसरे अस्पतालों या वार्ड को कैसे प्रेषित किया जाता है बताया जायेगा.
- दसवें सप्ताह में हल्की-फुल्की जानकारी सीटी स्कैन के बारे में और एम आर आई के बारे में दी जायेगी.
- ग्यारहवें सप्ताह में यह सिखाया जाएगा कि फिल्म रिपोर्टेबल है या नहीं है. यह सिखाया जायेगा फिल्म में क्या क्या दोष होते हैं जिससे डॉक्टर को फिल्म पढ़ने में गलती हो सकती है इन बातों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
- बारहवें और तेरहवें सप्ताह में रिवीजन और शंकाओं का निवारण किया जायेगा.
दूसरा ट्राइमेस्टरः
- इसमें अभ्यर्थी को हैंड्स डाउन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग डॉक्टरों के अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में दी जाएगी. इसमें लगभग 70 तरह के एक्सपोजर का व्यवहारिक अनुभव देने का प्रयास किया जाएगा. इस ट्रेनिंग के लिए छात्र के निवास के नजदीक के बड़े अस्पताल में यदि वह परमिशन ले सकता है तो वहां ट्रेनिंग दी जाएगी अन्यथा हमारी सुविधा के अनुसार हम उसे ट्रेनिंग दिलवाएंगे.
सीखने के स्तर की जांचः
- ट्रेनिंग की समाप्ति पर एक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पत्र 100 नंबर का होगा और उसके बाद मौखिक परीक्षा 100 नंबर की होगी. इन परीक्षाओं में प्रदर्शन एवं प्रशिक्षण में हाजिरी के आधार पर अभियार्थी को सफल घोषित किया जायेगा।
इच्छुक उम्मीदवार संलग्ननित रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर, नियत प्रक्रिया के अनुसार kayastha.ekta@gmail.com पर 25 अप्रैल 2018 तक भेज दे।